अयोध्या, सितम्बर 9 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बच्चे की नादानी उसकी जान पर भारी पड़ गई। गनीमत रही कि माजरा देख रहे आसपास के लोग तत्काल हरकत में आए और नहर से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया। बच्चे को नाका क्षेत्र स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को दोपहर बाद ई रिक्शा चालक कैंट थाना क्षेत्र के हांसापुर का रहने वाला अर्पित शर्मा पुत्र अनिल कुमार शर्मा रोज की तरह सवारी लेकर मिल्कीपुर क्षेत्र जाने की तैयारी में था। ई रिक्शा पर रघुवीर पांडेय का पुरवा मशीनिया थाना कैंट निवासी गोविन्द यादव और इसी गांव में रहने वाला मूल रूप से इनायतनगर थाना क्षेत्र के गांव कहुआ निवासी पांच वर्षीय दक्ष पांडेय पुत्र मोहित सवार हुए। चालक को अन्य सवारी का इंतजार था इसलिए वह अपने ई रिक्शा को शारदा सहायक नहर की पटरी प...