नई दिल्ली, मार्च 6 -- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं। इब्राहिम अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' कल यानी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में इब्राहिम, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म रिलीज के पहले ही मुंबई इसकी स्क्रीनिंग रखी गई। 'नादानियां' के स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की। ऐसे में इब्राहिम और रेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सैफ के बेटे के परवरिश को तारीफ करते नजर आ रहे हैं।रेखा को देखते ही इब्राहिम ने छुए पैर 'नादानियां' के स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी पहुंची। हमेशा की तरह इस इवेंट में भी रेखा ने हर किसी का ध्य...