लखनऊ, फरवरी 26 -- कृष्णा नगर क्षेत्र के लेखराज (41) मंगलवार दोपहर ई-रिक्शा से किसी काम से जा रहे थे। सरोजनी नगर इलाके में नादरगंज के पास अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ई-रिक्शा चालक लेखराज सहित उस पर सवार कुछ अन्य लोग दब गए। लोगों ने रिक्शा हटा कर सभी को निकाला। गंभीर रूप से जख्मी लेखराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी मामले की सूचना नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...