लखनऊ, सितम्बर 13 -- कानपुर रोड स्थित नादरगंज उपकेंद्र में शनिवार सुबह छह बजे फीडर में धमाका हो गया। इससे मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ की बिजली गुल हो गई। सुबह के वक्त बिजली न आने से घरो में पानी नहीं आया। इससे परेशान लोगों ने जेई, एसडीओ को फोन किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद कुछ लोग उपकेंद्र पहुंच गये। इसके बाद सुबह नौ बजे बिजली चालू हुई। वहीं फैजुल्लागंज उपकेंद्र के अन्ना मार्केट में तार टूटने से करीब पौने घंटे बिजली गुल रही। काकोरी उपकेंद्र सुबह 5.45 बजे ब्रेकडाउन हो गया। इससे दो घंटे बिजली गुल रही। माल उपकेंद्र का पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से रोस्टिंग करनी पड़ी। इटौंजा उपकेंद्र के 33 केवी कठवारा लाइन को जेसीबी ने काट दी। इससे दो घंटे बिजली गुल रही। नगराम उपकेंद्र के फीडर धमाका हो गया। इससे तीन घंटे बिजली गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्...