लखनऊ, सितम्बर 29 -- सरोजनी नगर इलाके में नादरगंज-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड पर सोमवार को सड़क पर खड़े बड़े वाहनों के कारण करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यह जाम गिंदन खेड़ा नहर से बेहटवा नहर के बीच कई स्थानों पर वाहनों के खड़े होने से लगा। लोग एक घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम में फंसे रहे। स्थानीय थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से जाम छुड़ाया। इसके बावजूद वाहनों को रेंगते हुए चलना पड़ा। बताया जाता है कि तड़के से ही नादरगंज क्षेत्र में जाने के लिए भारी वाहन पहुंचने लगे थे। इनमें से कुछ वाहन सड़क के किनारे ही खड़े कर दिए गए थे। इसके कारण यहां यातायात बाधित होने लगा था। इस पर न तो ट्रैफिक और न ही स्थानीय पुलिस ने ध्यान दिया। सुबह जब लोग कार्यालय जाने के लिए निकलने लगे तब इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा। इसी दौरान ट्रैक्टर लदा एक ...