मुंगेर, जून 26 -- कहरा,संवाद सूत्र।सदर थाना क्षेत्र के टीओपी टू कहरा वार्ड नंबर 42 में नाथ बाबा स्थान पर बने कार्तिक भगवान मंदिर सहित किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।मंदिर से अष्टधातु की बनी लक्ष्मी जी की प्रतिमा का चोरी करके चोर फरार हो गया है।बताया जा रहा है।कि अष्ट धातु की प्रतिमा एक वर्ष पूर्व स्थापित किया गया था।इस बीच चोरों ने एक दुकान को भी निशाना बनाया है।पंडित रमेश, पंडित दिलीप ने बताया देर रात चोरों ने अष्टधातु से बनी लक्ष्मी जी की प्रतिमा का मंदिर से चोरी कर लिया वही, दुकानदार श्री राम ने बताया हम पेपर बेचते है।रात में करीब संध्या 8 बजे के बाद दुकान बंद करके घर सोने चले गए।सुबह पेपर बेचने चले गए।जब वापस लौट कर दुकान खोलने गए तो देखे दुकान का ताला टूटा हुआ है।और गल्ला में दुकान का और जो पेपर बेचे थ...