बरेली, नवम्बर 12 -- बरेली। नाथ नगरी परिक्रमा सेवा समिति के सदस्यों का जत्था धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए बरेली से बुधवार को रवाना हो गया। समिति अध्यक्ष सचिन देवल ने बताया कि यात्रा श्री शिव गणेश धाम मंदिर से प्रारंभ होकर मथुरा होते हुए होडल मंडी पहुंचेगी। प्रस्थान से पूर्व मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम के उदघोष के साथ श्रद्धालु उत्साहपूर्वक रवाना हुए। यात्रा में विक्रम रस्तोगी, देवेश गुप्ता, शुभम शुक्ला और विधान रस्तोगी समेत कई सदस्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...