बरेली, दिसम्बर 8 -- नाथ नगरी बरेली से चार धाम यात्रा के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। मंडलायुक्त के प्रस्ताव पर सिविल एविएशन डायरेक्टर उत्तराखंड ने मंथन शुरू कर दिया है। उत्तराखंड से हरी झंडी मिलते ही बरेली में हैलीपेड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बरेली के लोग लंबे समय से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा की मांग उठा रहे हैं। बरेली मंडल से हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग चार धाम यात्रा पर जाते हैं। चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उत्तराखंड से ही मिलती है। बरेली से सुविधा नहीं होने के कारण एक तरफ जहां समय अधिक लगता है, वहीं दूसरी तरफ बुजुर्ग-दिव्यांग लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो पहाड़ के कठिन रास्तों के कारण बुजुर्गों को चार धाम यात्रा जाने की योजना निरस्त करनी ...