बरेली, फरवरी 25 -- महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व पर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति सातों नाथ मंदिरों की परिक्रमा करेगी। मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि मंगलवार को सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज में आयोजन को लेकर बैठक हुई। बताया कि पावन पर्व पर हजारों की संख्या में शिव भक्त बड़े जत्थे के रूप में नाथनगरी परिक्रमा कर सामूहिक जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक यात्रा दोपहर 12 बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर से प्रारम्भ होगी। सभी शिव भक्त गंगाजल लेकर अपने अपने वाहनो द्वारा विभिन्न मार्ग होते हुए सातो नाथ की परिक्रमा करेंगे। परिक्रमा मार्ग जलाभिषेक शोभा यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से प्रारम्भ होकर गंगापुर, स्टेडियम रोड़, संजय नगर, दुर्गा नगर होते हुये वनखंडीनाथ मंदिर से पशुपतिनाथ से सैटेलाइट, खुर्रम गौटिया, बीआई बजार, सदर बाजार, धोपेश्वर नाथ मंदिर...