बरेली, नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नाथ कॉरिडोर के निर्माण में आ रहीं छिटपुट बाधाएं दूर हो गई हैं। कमिश्नर भूपेंद्र एस चौधरी के निर्देश पर उपनिदेशक पर्यटन रविंद्र कुमार ने धार्मिक स्थलों पर निर्माण कार्यों को गति दी है। नाथ कॉरिडोर के कई धार्मिक स्थलों के निर्माण को फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है। शहर के सात प्रमुख नाथ स्थलों पर एक साथ चल रही 50 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं धार्मिक पर्यटन के नए द्वार खोल रही हैं। हाल ही में बड़ी धनराशि जारी होने के बाद नाथ कॉरिडोर के सभी स्थलों पर निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो चुका है। नाथ मंदिरों, तुलसी मठ और कांवड़ स्थल पर आधुनिक विकासपरक सुविधाएं, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार को गति मिली है। नाथ कारिडोर की परियोजनाओं के पूरा होने के बाद बरेली में धार्मिक ...