जयपुर, अक्टूबर 16 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और सियासी तापमान चरम पर है। इस गर्मी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को साफ-साफ संदेश दिया अब कांग्रेस में वही चलेगा जो पार्टी के लिए जी-जान से काम करेगा! अंता में आयोजित कांग्रेस की एक जनसभा में मंच पर जब अशोक गहलोत, सुखजिंदर सिंह रंधावा और सचिन पायलट जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे, तब डोटासरा ने माइक संभालते ही माहौल में जोश भर दिया। उनके शब्दों में गूंज था, लहजे में तल्खी और बातों में थी राजनीतिक मिर्ची - "कांग्रेस कोई नाथी का बाड़ा नहीं है कि जो चाहे, जब चाहे आ जाए और चला जाए! अब पार्टी में सम्मान उन्हीं को मिलेगा जो कांग्रेस को मजबूत करने के लिए समर्पित हैं।" डोटासरा ने संकेतों में ...