गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ के प्रकाशित पुस्तक नाथपंथ और योग के मुख्य आवरण का विमोचन कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को किया। पुस्तक का सम्पादन गोरक्षनाथ शोधपीठ के उप निदेशक डॉ. कुशल नाथ मिश्रा और सहायक निदेशक डॉ. सोनल सिंह ने किया है। कुलपति ने कहा कि यह पुस्तक योग एवं नाथ पंथ के शोध छात्रों एवं अध्येताओं के लिए सहायक सिद्ध होगा। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, डॉ. सोनल सिंह मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...