भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज मैदान में केपीएल सीजन-8 के तहत सोमवार को भागलपुर बीस्ट का मुकाबला नाथनगर वॉरियर के साथ हुआ। टॉस जीतकर बीस्ट ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए बीस्ट की टीम ने 14 ओवरों में सभी विकेट खोकर 104 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी में अयान आबिद ने 23 रन, नियाज ने 21 और जोएब ने 16 रनों का योगदान दिया। नाथनगर की ओर से गेंदबाजी में आदित्य ने चार, हाशमी ने तीन और मनीष ने दो विकेट लिया। 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर की टीम ने 11.5 ओवरों में ही चार विकेट पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में हनी ने 36 रन, फैजी ने 27 और राजेश भारती ने 14 रनों का योगदान दिया। नाथनगर छह विकेट से मैच जीत गई। बीस्ट की ओर से गेंदबाजी में अमरजीत और नियाज ने दो-दो विकेट लिया। मैच मे...