भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज मैदान में शनिवार को केपीएल सीजन-8 के दौरान नाथनगर वॉरियर बनाम गाजी इलेवन मुकाबला खेला गया। मैच में नाथनगर वॉरियर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में गाजी इलेवन को 97 रनों के बड़े अंतर से रौंद दिया। रविवार को स्कॉरचर्स का मुकाबला टाइटन आर्मी से होगा। गाजी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी नाथनगर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। फैजी ने 46, मनीष ने 45 और रौशन ने 19 रनों का योगदान दिया। गाजी की ओर से इजहार ने तीन एवं अदनान कामिल और मुनाफ ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजी की टीम नौ ओवरों में 71 रनों पर ही ढेर हो गई। वॉरियर की ओर से गेंदबाजी में मनीष ने तीन, नीरज ने दो...