भागलपुर, नवम्बर 18 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोराडीह और नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के कुछ इलाकों में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्यों को लेकर कुछ घंटे बिजली प्रभावित की गई थी। हालांकि पूर्व घोषित कटौती की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। गोराडीह सब डिवीजन के माछीपुर फीडर क्षेत्र में हुई कटौती का मुख्य कारण एचटी लाइन का जम्पर आउट करना था। जिसकी वजह से दिन में माछीपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में करीब चार से पांच घंटे की कटौती की गई थी। इधर नाथनगर विद्युत डिवीजन के तातारपुर फीडर के इलाकों में भी पोल पर कवर्ड तार चढ़ाने को लेकर बिजली कटौती की गई थी। हालांकि बताया जा रहा है कि अभी भी इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में किसी दिन फिर से इस कार्य के लिए कटौती की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...