भागलपुर, सितम्बर 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड चार और नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क स्थित रेलवे अंडरपास पुल में बीते गुरुवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई तेज बारिश के बाद पूरा अंडरपास का रास्ता पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया। इतना ही नहीं अंडरपास के दोनों तरफ बने पैदल फुटपाथ पर भी चलने योग्य रास्ता नहीं बचा। स्कूली बच्चे घुटने भर पानी में होकर अपने घर को गए। स्कूल वैन से लेकर अन्य कई वाहन अंडरपास में जलजमाव फंसकर खराब हो गए। मजबूरन लोगों को नाले के पानी में प्रवेश कर ही आना जाना पड़ा। इसके अलावा नाथनगर थान परिसर में बारिश का पानी भर गया। सिरिश्ता से लेकर पुलिस बैरक सहित थानाध्यक्ष के ऑफिस तक में पानी भर गया। बारिश बंद होने के बाद खुद से पुलिसकर्मियों ने अपने से गंदे न...