भागलपुर, फरवरी 4 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सोमवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े भक्ति भाव के साथ विद्यार्थियों ने की। खासकर अजमेरीपुर बैरिया में 16 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी। इसके अलावा रामपुर खुर्द पंचायत के ब्राह्मण टोला में युवा क्लब की ओर से मां सरस्वती की पूजा अर्चना को लेकर प्रतिमा स्थापित की गई। शिवम, सत्यमेव, शुभम झा, सूरज कुमार, अमन कुमार, आनंद झा, रामरतन, आशु आदि ने बताया कि बीते कई वर्षों से हम युवा क्लब के साथी प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव के साथ मां सरस्वकी की पूजा करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...