भागलपुर, अगस्त 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की सात पंचायतों में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। बाढ़ का पानी सड़कों ने नीचे उतरने के बाद भी अभी विस्थापित बाढ़ पीड़ित ऊंचे स्थानों या बाढ़ राहत शिविर में रहने को विवश हैं। कम्युनिटी किचन में खाना मिलना बंद होने के बाद पीड़ित किसानों को अब खाने-पीने की भी चिंता हो गई है। पशुओं को जहां-तहां लेकर बाढ़ पीड़ित चराने को लेकर जा रहे हैं। दस दिन पहले तो नाथनगर में कुल नौ भैंसों की मौत रेलवे दुर्घटना में हो गई। बीते रविवार को भी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कई भैंसों की जान बाल-बाल बची। नाथनगर के शंकरपुर, दारापुर, रत्तीपुर बैरिया, बिंदटोली, अजमेरीपुर, बेलखोरिया, भतौड़िया, रामपुर खुर्द जैसी पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों से तो बाढ़ का पानी निकल गया है। लेकिन सड़कें टूटकर पूरी तरह से...