भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर इलाके की बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से एक नया विद्युत उपकेंद्र (पावर सब-स्टेशन) बनाया जाएगा। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने इसके लिए एनविल कंपनी का चयन कर उसे कार्य का आदेश जारी कर दिया है। यह नया उपकेंद्र बनने से पश्चिमी नाथनगर क्षेत्र में वर्तमान में टीएनबी कॉलेज विद्युत उपकेंद्र पर पड़ रहा लोड आधा हो जाएगा। इससे तीन दर्जन से अधिक इलाकों में बिजली की बार-बार होने वाली ट्रिपिंग (बिजली कटने) की समस्या दूर होगी। नए उपकेंद्र के लिए स्थल के रूप में सुखराज राय हाई स्कूल की 600 वर्ग मीटर जमीन को चुना गया है। चंपा नदी के पास जलजमाव और पथ निर्माण विभाग की जमीन कम होने के कारण अन्य विकल्प खारिज कर दिया गया। शिक्षा विभाग से जल्द ही जमीन मिलने की ...