भागलपुर, मार्च 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर अंचल अंतर्गत धावा कजरैली में पांच एकड़ जमीन में गृह रक्षा वाहिनी के प्रमंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन सह जिला समादेष्टा कार्यालय भवन के निर्माण के लिए निशुल्क जमीन की स्वीकृति प्रमंडलीय आयुक्त ने दी है। धावा कजरैली मौजा में थाना संख्या 398, खाता संख्या 88, खेसरा संख्या 140, 75, 76, 79 और 80 कुल रकबा 5 एकड़ अनाबाद बिहार सरकार की जमीन किस्म भीठ 2 की भूमि का चयन किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि यदि समय सीमा के अंदर इस जमीन का उपयोग नहीं किया गया तो यह जमीन स्वत: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को लौट जाएगी। आयुक्त के सचिव ने लिए गए निर्णय की जानकारी समाहर्ता को दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...