भागलपुर, जून 28 -- नाथनगर में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से शुक्रवार शाम को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। जिसमे सबसे अहम यात्रा चंपानगर तांती बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी से निकली। इसके अलावा केबी लाल रोड स्थित नीमगाछ, रामपुर खुर्द पंचायत के पुरानीसराय, राजा रोमपाद के मंदिर से यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा की शुरुआत तांती बाजार होते हुए सीटीएस रोड, केबी लाल रोड, नाथनगर चौक होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंची। समाजसेवी देवाशीष बनर्जी ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। मान्यता है कि महाशय ड्योढी के पास भगवान जगन्नाथ का भैरो बाबा से मिलन हुआ था। इसलिए उस जगह रथयात्रा को कुछ देर रोकने की परंपरा है। नाथनगर पुलिस प्रशासन के साथ शांति समि...