भागलपुर, जुलाई 26 -- नाथनगर (भागलपुर), हिन्दुस्तान प्रतिनिधि निस्फअंबे पंचायत स्थित गोशाला बगीचे के नजदीक एक जमीन पर गड्ढानुमा तालाब में नहाने गए दो चचेरे मासूम भाइयों की शुक्रवार को डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग तालाब किनारे पहुंचे और डूबे दोनों बच्चों के परिवारवालों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों गोतिया परिवार के बीच कोहराम मच गया। भागे-दौड़े अवस्था में परिजन मौके पर पहुंचे। मंगल नाम के व्यक्ति ने पोखर में दोनों बच्चों की जान बचाने की नीयत से छलांग लगायी, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी किसी की जान नहीं बच पाई। मृत अवस्था में दोनों भाइयों के शव को बाहर निकाला गया। मृतक बच्चों की पहचान निस्फअंबे निवासी किसान सलाहकार जितेंद्र दास के पुत्र हर्ष कुमार (12) और पवन दास के (13) वर्षीय प...