भागलपुर, अगस्त 11 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर स्टेशन के पश्चिम केबिन के समीप पिछले शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से आठ भैंसों की मौत हो गई थी। घटना के दो दिन बाद रविवार को नाथनगर स्टेशन अधीक्षक ओपी शर्मा के निर्देश पर जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदकर मृत भैंसों को दफनाया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को हुए हादसे में कुल आठ भैंस मर गई थीं। स्वच्छता और दुर्गंध की समस्या को देखते हुए इन्हें जेसीबी की मदद से पश्चिम केबिन के पास ही गड्ढा खोदकर दफनाया गया। पशुपालन विभाग ने मृत भैंसों का पोस्टमार्टम कराने की बात कही थी, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। शव दो दिन तक खुले में पड़े रहे, जिससे इलाके में सड़ांध फैलने लगी थी। इसके बाद ही रेलवे प्रशासन ने उन्हें दफनाने का फैसला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...