भागलपुर, जून 2 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित रेलवे रेलवे पुल के नजदीक ट्रैक पर रविवार शाम साढ़े छह बजे एक अज्ञात महिला की पटरी पार करने के दौरान रेल दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात महिला की लाश को क्षत विक्षत अवस्था में ग्रामीणों ने देखा। नाथनगर और मधुसूदनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला का शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में मधुसूदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अब तक महिला की कोई पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...