भागलपुर, मई 26 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना के ठीक सामने एनएच-80 पर रविवार सुबह से लेकर देर शाम तक भीषण जाम से आमलोग त्राहिमाम रहे। स्थानीय पुलिस जाम को छुड़ाने में बेबस दिखी। स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस गश्त दिनभर बायपास एरिया में रहकर अपना समय गुजार देती है, लेकिन यातायात सुदृढ़ करने में पुलिस सक्षम दिखाई नहीं देती है। नाथनगर थाना के सामने आए दिन जाम लगता है, लेकिन एक भी पुलिस थाने से बाहर तक नहीं निकलती है। बता दें कि एक भी ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नाथनगर शहरी क्षेत्र में नहीं है। ट्रैफिक डीएसपी को भी कई बार स्थानीय लोगों ने जाम से निजात दिलाने के लिए शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि आप अनाथालय रोड से नाथनगर थाना चौक पर जाना चाहेंगे तो कमोबेश आपको आधे घंटे से ज्यादा लगेंगे। थाना चौक से जवाहर सिनेमा हॉल तक भयंकर जाम...