भागलपुर, सितम्बर 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर पुलिस ने जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगी करने के आरोपी सुमित कुमार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से शनिवार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपित सुमित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का चार पहिया वाहन में बोर्ड लगाकर घूमता था और खुद को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का अध्यक्ष बताता है। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महाशय ड्योढ़ी निवासी पूनम देवी ने लोदीपुर निवासी सुमित कुमार के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर 23 लाख ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। उसी मामले में सुमित को गिरफ्तार किया गया है। रविवार के दिन उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...