भागलपुर, जून 30 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ललमटिया पुलिस ने रविवार सुबह जैन मंदिर रोड स्थित श्याम जैन के मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार ने बताया कि कुल 582 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। मामले की तह तक जाने के लिए ललमटिया पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया है। जब्त शराब में 375 एमएल की 12 कार्टन, 750 एमएल की 23 कार्टन और पांच कार्टन बियर को बरामद किया गया है। डीएसपी ने बताया कि मकान मालिक श्याम जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि मकान मालिक द्वारा किरायानामा का एग्रीमेंट पेपर उपलब्ध कराया गया है। अमरपुर के एक व्यक्ति को उन्होंने निचले तल्ले का मकान किराया पर दिया था। तकनीकी अनुसंधान और मोबाइल सीडीआर की मदद से मामला साफ हो जायेगा। दोषी पाए जाने पर मकान मालिक भी ...