भागलपुर, अक्टूबर 9 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नाथनगर पुलिस ने पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी है। लगभग सभी थानों में अर्धसैनिक बलों के तैनाती कर दी गई है। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है वह अपने अपने परिसीमन में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च करें। ताकि लोग आगामी विधान सभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान कर सके। इसी को लेकर नाथनगर और ललमटिया पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया है। नाथनगर पुलिस ने मादक पदार्थ की बरामदगी को लेकर छापेमारी भी की है। साथ में डीएसपी टू राकेश कुमार और इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह भी मौजूद थे। वहीं ललमटिया थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने इलाके के पासीटोला, कबीरपुर, गोलदार पट्टी सहित अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...