संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में नाथनगर बस्ती मार्ग पर महुली स्थित एक आरामशीन के सामने अचानक एक विशाल वृक्ष भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरते समय सड़क पर कोई नहीं था क्योंकि हल्की बारिश हो रही थी। पेड़ गिरने से घंटों तक आवागमन ठप रहा। दर्जनों वाहन फंसे रहे। सूचना दिए जाने के बावजूद वन विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा। पेड़ गिरने से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस के वाहन भी फंसे रहे। उक्त पेड़ जड़ से ही उखड़ गया था। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग आठ बजे महुली स्थित जोखन की आरा मशीन के सामने मुख्य सड़क पर अचानक भरभरा कर एक पेड़ जड़ से उखड़ कर सड़क पर गिर गया। पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई लेकिन घंटों तक कोई नहीं...