भागलपुर, नवम्बर 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 137 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को शाम पांच बजे तक कुल 72 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। दो चार जगहों को छोड़कर कहीं भी बूथों पर टेंट और पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। रत्तीपुर बैरिया स्कूल और बीआरसी स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए आशा दीदियों ने जुट का बैग रखा था। इन जगहों पर मतदाताओं के बैठने के लिए स्कूल का बेंच डेस्क को बाहर किया गया था। सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की भीड़ केंद्रों पर देखी गई। पीठासीन पदाधिकारी की माने तो नगर निगम क्षेत्र के भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के अनाथालय रोड स्थित गुरुकुल हाई स्कूल, एसआर हाई स्कूल, एसएस बालिका स्कूल के बूथों पर मुस्लिम महिला वोटरों ने जमकर मतदान किया। अल्पसंख्यक पुरुष वोटर को भी मत...