भागलपुर, अगस्त 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे नाथनगर क्षेत्र विशेषकर चंपानगर में काले-काले बादलों का झोंका आया और करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। जबकि इस क्षेत्र को छोड़ पूरा शहर दिन भर सूरज की आंच से पसीना-पसीना हो गया। हालांकि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शहर में हल्की रिमझिम फुहार तो तिलकामांझी, बरारी व जीरोमाइल से लेकर सबौर क्षेत्र में हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी हुई। बावजूद गर्मी व उमस के तेवर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शनिवार एवं रविवार को जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। आधा डिसे रात का पारा आया नीचे तो 0.1 डिसे चढ़ा दिन का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया तो वहीं रात का पारा आधा डिग्र...