भागलपुर, अगस्त 18 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रन्नूचक चौक के आगे रविवार दोपहर शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव पानी में रहकर पूरी तरह से फूल चुका था और उसी पूरे इलाके में बदबू फैल रही थी। आशंका है कि लाश बाढ़ के पानी के तेज धार में बहकर रन्नूचक आई होगी। लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पहले 112 डायल पुलिस को दिया। 112 पुलिस ने शव उठाने से इनकार किया और वापस लौट गई। पुलिस का कहना है कि शव में फैल रहे संक्रमण से महामारी फैलने का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनलोगों को कोई बात समझ में नहीं आ रही है। ग्रामीणों की मानें तो शव का उठाव और पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि जब थाने को समय पर सूचना दे दी गई थी तो शव उठाने के लिए उचित इंतजाम क्यों ...