भागलपुर, जुलाई 21 -- नाथनगर (भागलपुर), हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दिलदारपुर दियारा में शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थित में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हालांकि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगाया है। परिजन ने पड़ोसी पर शराब में जहरीली पदार्थ मिलाने और पीट-पीटकर मनोज महतो (45) की हत्या का आरोप लगाया है। नाथनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक की बहन सोनी देवी ने बताया कि उसका भाई शनिवार शाम को मछली मारने के लिए गंगा किनारे गया था। जो वापस घर नहीं लौटा। रात आठ बजे उसके शव मिलने की सूचना मिली। आनन-फानन में सभी परिवार घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा मृतक मनोज महतो के मुंह से खून निकल रहा है और उसके शरीर के कई हिस्सों में चोट के भी निशान हैं। बहन ने बताया कि...