भागलपुर, अक्टूबर 29 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को समाप्त हो गया। इस दौरान नाथनगर सहित मधुसूदनपुर, ललमटिया थाना क्षेत्रों में लाखों की संख्य में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। विशेष रूप से चंपानदी घाट, बंगाली टोला घाट और रामपुर खुर्द स्थित मुसहरी घाट पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गयी। इन घाटों पर भगवान भास्कर की अस्थाई मंदिर बनाकर प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिसके दर्शन को श्रद्धालु अलग अलग घाटों पर पहुंचे थे। श्रद्धालुओं ने सोमवार संध्या बेला में अस्ताचलगामी और मंगलवार सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। घाटों के अलावा लोगों ने अपने घरों, छतों व आंगनों के पोखरनुमा तालाब बनाकर छठ पूजा का त्योहार मनाया। वहीं नाथनगर घोषीटोला स्थित एसएस बालिका इंटरस्तरीय स्...