भागलपुर, मई 21 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर पंचायत के वार्ड तीन में रात दस बजे बीच रास्ते से ट्रैक्टर हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई। इसमें कुंदन कुमार यादव नामक व्यक्ति को एक पक्ष के लोगों ने गोली मार दी जो उसके कंधे में अटक गया है। देर रात उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान चार अन्य व्यक्ति भी मामूली रूप से घायल हैं। सेल्समैन का काम करने वाले कुंदन ने बताया कि उसका चचेरा भाई बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते पर ट्रैक्टर लगा था। काफी देर के बाद भी ट्रैक्टर नहीं हटाया गया। इसी क्रम में चचेरे भाई के साथ वेलोग उलझ गए जो ट्रैक्टर नहीं हटा रहे थे। इधर वह घर में खाना खाकर सोने जा रहे थे। सूचना मिलने पर लड़ाई शांत कराने गए तो दूसरे पक्ष...