भागलपुर, जून 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नाथनगर के कौवाकोली मार्ग पर पिछले एक दशक से चली आ रही जलजमाव की समस्या से अब मोहल्ले वासियों को निजात मिल गई। सोमवार को मनसकामना नाथ मंदिर चौक से कौवाकोली लेन स्थित एसएस बालिका इंटर विद्यालय तक Rs.24.5 लाख रुपये की लागत से बनी नई सड़क और नाले का उद्घाटन किया गया। इस निर्माण से इंटरस्तरीय विद्यालयों के छात्रों और राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। वार्ड नंबर चार में 15वें वित्त आयोग मद से हुए इस कार्य का संयुक्त रूप से उद्घाटन मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद मनीष कुमार ने की। पार्षद ने बताया कि इस परियोजना ने वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...