भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तीन सौ से अधिक दिनों से अनुसंधान के लिए लंबित कांडों के निष्पादन में जिले के कई थाना पिछड़ते दिख रहे हैं। नाथनगर और कोतवाली थाने में सर्वाधिक कांड लंबित हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर उन कांडों का जल्दी निष्पादन किया जा रहा है। कोर्ट प्रत्येक महीने सीआईडी के माध्यम से उक्त कांडों के निष्पादन को लेकर समीक्षा भी कर रहा है। ऐसे में इन कांडों के निष्पादन में लापरवाही पर एसएसपी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित थानों को सख्त निर्देश दिया है कि तीन सौ से ज्यादा दिनों से लंबित कांडों का जल्दी निष्पादन करें। लंबे समय से कांड लंबित रहने से एक तरफ जहां आरोपियों को लाभ मिलता है वहीं पीड़ित को समय पर न्याय नहीं मिल पाता। इस थाने में इतने कांड हैं लंबित हाईकोर्ट के आदेश पर जिले भर में तीन सौ दिन से अधिक समय से लं...