भागलपुर, मई 23 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के इंटर स्तरीय गुरुकुल उच्च विद्यालय सहित उच्च विद्यालय कंझिया, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय भीमकित्ता, रामवती कन्या मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने खेल के प्रथम दिन बालक, बालिका साइकिल रेस एवं बालिका कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन किया। सीआरसी उच्च विद्यालय कंझिया के प्रधानाध्यापक सह संचालक प्रेम शंकर ने बताया कि साइकिलिंग 14 वर्ष बालिका में मवि भीमकिता की सोनाक्षी कुमारी प्रथम एवं उवि कंझिया की रिम्मी सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 16 वर्ष बालिका में उवि कंझिया की प्रगति रानी प्रथम एवं रामवती कन्या मध्य विद्यालय रामपुर की गुनगुन कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष बालक में मवि भीमकि...