भागलपुर, मार्च 10 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपराधिक घटना को अंजाम देने में जुटे मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के लक्ष्मणबाग के बदमाश सिट्टी यादव को नाथनगर पुलिस ने एक देसी कट्टा और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाश बाइक सवार 112 डायल दो पुलिसकर्मियों से मारपीट को उतारू हो गया था। दोनों पुलिस वालों से उसकी हाथापाई भी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस बात को खारिज किया है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आगामी त्योहार होली को देखते हुए संदेहास्पद जगहों पर संदिग्धों के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बदमाश लक्ष्मणबाग निवासी सिट्टी यादव को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बदमाश को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। उक्त बदमाश का आपरा...