भागलपुर, जुलाई 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के नाथनगर स्टेशन के पास रविवार को रेलवे फाटक के पास सूरत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के खटीक टोला निवासी गणेश प्रसाद खटीक के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतक युवक के परिजन भी पहुंचे जो शव देखकर रोने लगे। सूचना पाकर रेलवे और मधुसूदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी नहीं हुए और शव लेकर घर चले गए। मामले पर जीआरपी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद प्रसाद ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ लेकर चल...