भागलपुर, जनवरी 14 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि रेफरल अस्पताल नाथनगर में मंगलवार को आशा दिवस बीसीएम किरण कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में गांधी फेलो बैच-18 के शिवम कुमार (पिरामल फाउंडेशन) विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिवम कुमार ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को भव्या एम.आश.एप से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने आभा आईडी निर्माण, परिवारों के पंजीकरण तथा नई गर्भवती महिलाओं को एप के माध्यम से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल तरीके से समझाया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान पोषण प्रहरी कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 दिनों की देखभाल, एएनसी जांच, स्तनपान, पूरक आहार एवं गोद भराई जैसे सामुदायिक कार्यक्रमों के महत्व पर भी चर्चा की गई। शिवम कुमार ने कहा कि इन पहलुओं पर सही समय पर ध्यान देने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सकता ...