भागलपुर, अप्रैल 19 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र की रामपुर खुर्द पंचायत के वार्ड एक के नाई टोला स्थित जल नल योजना की बोरिंग पिछले एक महीने से खराब है। इसको लेकर स्थानीय करीब 50 से अधिक परिवारों को भीषण जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। लोग दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हैं। बोरिंग ऑपरेटर लड्डू सिंह ने बताया कि पिछले छह महीने से न ही उन्हें वेतन मिला है और न ही बोरिंग सुचारु रूप से चल रहा है। डीप बोरिंग का मोटर पिछले दो महीने से खराब है। लेकिन पंचायत प्रतिनिधि इसको ठीक कराने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे है। मुखिया गौतम पासवान ने बताया कि मीटर बदलवाने को लेकर बीडीओ नाथनगर से शिकायत की है। जल्द ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...