भागलपुर, जुलाई 3 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुहर्रम को लेकर बुधवार को नाथनगर थाने में शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर हाल में जो लोग ताजिया जुलूस लेकर निकलेंगे उन्हें लाइसेंस थाना स्तर पर लेना होगा। लाइसेंस लेने की अंतिम तारीख चार जुलाई तक निर्धारित की गई है। महामंत्री देवाशीष बनर्जी ने बताया कि मुहर्रम को शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न कराने में पूरी शांति समिति व पूजा समिति की टीम तैयार है। केला कटी का कार्यक्रम बीते एक जुलाई को संपन्न हो चुका है। चार जुलाई को पैकर का जुलूस चलेगा जो प्रत्येक इमामबाड़े पर पहुंचने का प्रयास करेगा। पांच जुलाई सुबह के बेला में हर अखाड़े का जुलूस सराय पहुंचेगा। फिर वापस अपने अपने जगह पर वापस आएगा। पांच जुलाई देर रात्रि ...