भागलपुर, जून 15 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एनएच 80, घोषी टोला चौक स्थित एक बैंक की पार्किंग से बीते गुरुवार दोपहर को बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बैजूडीह निवासी गणपति झा की बाइक चोरी हो गई। इसको लेकर पीड़ित ने नाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पार्किंग में बाइक खड़ी कर वे अपने काम से ऊपर बैंक गए थे। काम खत्म कर जब वापस लौटे तो बाइक जगह पर नहीं थी। आसपास काफी तलाश की लेकिन बाइक नहीं मिली। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द चोर की पहचान कर बाइक बरामद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...