भागलपुर, मई 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में रविवार की दोपहर बकरा चोरी के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया इसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी। बीते शनिवार को उसने एक ऑटो से चंपानगर बड़ी ठाकुरबाड़ी के नजदीक से एक बकरा चोरी की थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के निशानदेही पर रविवार को आरोपी को ग्रामीणों ने बंगाली टोला इलाके से पकड़ लिया। भीड़ की पिटाई से स्थानीय निवासी संजय यादव ने आरोपी को बचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एक ऑटो चालक समेत एक नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया। दोनों ने गलती स्वीकार करते हुए बताया कि नाथनगर इलाके से अबतक उनलोगों ने विगत एक महीने से दर्जनों बकरे की चोरी कर उसे बाईपास इलाके में ऊंचे दामों में बेचने का काम किया है। नाथनगर थ...