भागलपुर, नवम्बर 27 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में बीते बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों द्वारा राहगीर से मोबाइल छिनतई का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक रात में इस इलाके के नशेड़ी बदमाश लोग इस कार्य में सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस के लिए बदमाशों की गिरफ्तारी चुनौती मानी जा रही है। हालांकि रात में घटना के बाद पुलिस ने पड़ताल किया।लेकिन कुछ पता नहीं चला। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि घटना घटी है। लेकिन अब तक पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...