भागलपुर, अगस्त 6 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नाथनगर प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। बाढ़ की तबाही का मंजर अब साफ दिख रहा है। शंकरपुर, दारापुर, रत्तीपुर बैरिया, बिंदटोली, बैरिया, अजमेरीपुर, गोसाईंदासपुर, राघोपुर, रन्नुचक, बेलखोरिया के बाढ़ पीड़ित अभी से अपने मवेशियों को लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी में जुट गए हैं। इन क्षेत्रों में लगे हजारों एकड़ जमीन में लगी धान, मक्का सहित विविध प्रकार के सब्जी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक शंकरपुर और बैरिया में लोगों को परेशानी हो रही है। जहां से लोग पलायन करना शुरू कर दिया है। वर्तमान में भतोड़िया पंचायत के गंगा प्रसाद मोहल्ला, बिहारीपुर, गोलाहू, राजपुर और मनियारपुर के किसानों को बाढ़ से व्यापक क्षति हुई है। प्रभावित इलाकों से पशुपालकों ने अपने पशुधन के साथ हव...