भागलपुर, जून 12 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत स्थित मुसहरी लोहिया पुल पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रेन के धक्के से मुसहरी घाट की तेज धार में गिर गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घाट किनारे पहुंचकर वृद्ध को ढूंढ़ने का प्रयास करने लगे। लेकिन उसे ढूंढ़ा नहीं जा सका। घटना बुधवार सुबह नौ बजे की है। सूचना पाकर मधुसुदनपुर के एसआई राहुल कुमार सदल बल पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए। रेल पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। ग्रामीणों की मानें तो जबतक गोताखोरों या एसडीआरएफ की टीम को वृद्ध को ढूंढ़ने में नहीं लगाया जायेगा तबतक सफलता नहीं मिलेगी। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि किसी वृद्ध के गिरने की सूचना पर पुलिस वहां गई थी। पानी में बांस डालकर देखा ग...