भागलपुर, जून 7 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । नाथनगर चैंबर के सदस्यों ने जल संसाधन मंत्री को नाथनगर के कोशिकी नाथ झा लेन सहित कई ऐसे इलाके जहां नल जल योजना का काम अधूरा है उसे पूरा कराने, चंपापुल से भागलपुर सिल्क यूनिवर्सिटी तक जर्जर एनएच 80 को दुरुस्त कराने की मांग की है। महासचिव मनीष झा ने बताया कि नगर निगम भागलपुर द्वारा बुडको कंपनी को एनएच 80 किनारे पानी का पाइपलाइन बिछाने का काम दिया गया है। पाइपलाइन बिछाने के लिए कंपनी ने मजबूत एनएच 80 सड़क को काटकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। जिसके कारण एनएच 80 पर भीषण जाम हर दिन लगता है। उपाध्यक्ष अश्वनी खटोड़, बालकृष्ण मोयल, सचिव जयकिशन साह ने बताया कि भागलपुर शहर में अब पहले से कम जाम लगता है। लेकिन नाथनगर की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। कई इलाके ऐसे है जहां बूंद-बूंद पानी के लिए लो...