रामपुर, सितम्बर 1 -- सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91वें स्थापना दिवस के अवसर रविवार को लाइब्रेरी के हिमायतुल्लाह खान हाल में नाते पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मदरसों एवं स्कूलों के 82 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह नात का मुकाबला जूनियर और सीनियर दो ग्रुपों में कराया गया। ,प्रोग्राम के मुख्य अतिथि कासमी जिला अध्यक्ष जमीयत उलेमा हिंद के मौलाना मोहम्मद असलम जावेद रहे और प्रोग्राम की अध्यक्षता सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के अध्यक्ष डॉ महमूद अली खान ने की। मुफ्ती ए आजम व शहर इमाम मौलाना महबूब अली कादरी वजीही के लिए दुआए मग़फिरत की गई। नात प्रतियोगिता के प्रारंभ से पूर्व अध्यक्ष सौलत पब्लिक लाइब्रेरी डॉक्टर महमूद अली खान ने इमामे शहर और मुफ्ती आजम मौलाना महबूब अली कादरी वजीही के निधन पर गहरे रंज ओ गम का इजहार करते हुए उनक...